Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ताजगी ही नहीं खूबसूरती की चाहत भी पूरी करती है चाय

आमतौर पर चाय और कॉफी को सेहत के लिए नुकसानदायक माना जाता है, लेकिन ये सही नहीं है। असल में चाय नहीं चाय की हद से ज्यादा लत नुकसानदायक होती है। चाय स्वास्थ्यवर्धक भी होती है। इससे आपकी थकावट तो दूर होती ही है, साथ ही ये आपकी खूबसूरती बढ़ाने में भी मदद करती है, […]
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

आमतौर पर चाय और कॉफी को सेहत के लिए नुकसानदायक माना जाता है, लेकिन ये सही नहीं है। असल में चाय नहीं चाय की हद से ज्यादा लत नुकसानदायक होती है। चाय स्वास्थ्यवर्धक भी होती है। इससे आपकी थकावट तो दूर होती ही है, साथ ही ये आपकी खूबसूरती बढ़ाने में भी मदद करती है, क्योंकि इसमें प्रचुर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं। आइए जानते हैं कि चाय किस तरह आपको खूबसूरत बनाती है।
मॉइस्चराइजर : अगर आपकी स्किन रूखी और बेजान हो गई है तो ठंडी ग्रीन टी अपने चेहरे पर छिड़कें। ये एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर का काम करती है। इससे आपकी स्किन तरोताजा हो जाएगी और चेहरा साफ और ग्लोइंग लगेगा।
आंखों के नीचे कालापन और सूजन : नींद पूरी ना होने या अन्य कारणों से अगर आप की आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स पड़ गए हैं या सूजन आ गई है तो टी बैग इसे सही करने में आपकी मदद करेगा। प्रयोग किये जा चुके टी बैग को फेंके नहीं, उसे फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। ठंडा होने पर उसे आंखों के नीचे रखें। दरअसल चाय में कैफीन होता है, जो आपके ब्लड वेसल को सिकुडऩे में मदद करता है। इससे आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स और सूजन सही हो जाती है।
घने बाल : आप अपने बालों को घना करना चाहती हैं तो उन्हें ब्लैक टी और ग्रीन टी से धोएं। ब्लैक टी बाल गिरने की समस्या से निजात दिलाती है तो वहीं ग्रीन टी बालों को बढऩे में मदद करती है। ठंडी की हुई चाय को बालों पर डालें और उसे 10 मिनट तक रखें। इसके बाद अपने बालों को शैंपू और कंडीशनर से धो लें।
पैरों की बदबू से छुटकारा : पैरों में बदबू आने पर अगर आप डीओ का इस्तेमाल करती है तो ऐसा ना करें। ऐसा करने से आपके पैर केवल तब तक सही रहेंगे जब तक डीओ का असर रहेगा। इसके बाद पैरों से फिर बदबू आने लगेगी। इसके लिए आप उबली हुई ब्लैक टी के मिश्रण में अपने पैर डुबाएं। ये एंटी बैक्टीरियल होती है, जो आपके पैरों में आ रहे पसीने को रोकती है। इससे पैरों में बदबू नहीं आती है।

Advertisement
Advertisement
×